पलामू, जून 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मेदिनीनगर डिविजन के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में जून माह से छह हजार बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से बिलिंग किया जाएगा। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में आठ हजार तीन सौ 51 स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है। जिसमें से सात हजार तीन सौ 80 स्मार्ट मीटर को पांच किया जा चुका है। जून माह से शहरी क्षेत्र में करीब छह हजार तीन सौ से अधिक बिजली उपभोक्ताओं का बिल स्मार्ट मीटर से निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। जून के मध्य तक शहरी क्षेत्र से अंतर्गत रांची रोड में स्मार्ट मीटर लगा दिया जाएगा। इसके लिए विभाग के कर्मी लगातार काम कर रहे है। उन्होंने बिजली उ...