गोरखपुर, मई 3 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के प्रथम बैच के छात्रों का दीक्षांत समारोह जून या जुलाई में हो सकता है। एम्स प्रशासन ने पहले दीक्षांत के लिए महामहिम राष्ट्रपति को बुलाने का फैसला किया है। उन्हें आमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है। राष्ट्रपति कार्यालय से मंजूरी मिलते ही एम्स प्रशासन तैयारी में जुट जाएगा। यह एम्स का पहला दीक्षांत समारोह होगा। इसको वृहद बनाने के लिए योजना है। एम्स प्रशासन ने दीक्षांत समारोह की तैयारी मार्च से ही शुरू कर दी थी। इस वर्ष मार्च में एम्स के द्वारा इसके लिए पत्र केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा गया था। बताया जाता है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से सहमति मिलने के बाद राष्ट्रपति कार्यालय को आमंत्रित करने के लिए पत्र अग्रसारित किया गया है। इसको लेकर अभी राष्ट्रपति कार...