चाईबासा, मई 19 -- चाईबासा। भारत सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में अगस्त माह तक की अवधि तक का खाद्यान्न का अग्रिम उठाव और वितरण किया जाना है जून के खाद्यान्न वितरण लिए डीलर को 31 मई तक खाद्यान्न अवश्य प्राप्त कर लेंना है।जून के खाद्यान्न का वितरण 1 जून से 15 जून के बीच कर लेना है। जुलाई के खाद्यान्न वितरण लिए भी डीलर को 31 मई तक खाद्यान्न प्राप्त कर लेंना है । जुलाई के खाद्यान्न का वितरण भी 1जून से 15 जून के बीच कर लेना है। अगस्त के खाद्यान्न के वितरण लिए डीलर को 1 जून से 15 जून तक खाद्यान्न अवश्य प्राप्त कर लेंना है।अगस्त के खाद्यान्न का वितरण भी 16 जून से 30 जून के बीच कर लेना है। यह जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलको ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...