पटना, जून 27 -- सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से जून में होने वाले स्थानांतरण एवं पदस्थापन की जानकारी मांगी है। ये जानकारी सभी विभागों द्वारा 1 जुलाई तक सामान्य प्रशासन विभाग को उपलब्ध करानी होगी। शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. बी. राजेंदर ने इस संबंध में सभी विभागों के एसीएस, प्रधान सचिव एवं सचिव को पत्र लिखकर ये जानकारी देने को कहा है। सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार, बिहार कार्यपालिका नियमावली,1979 की अनुसूची-4 में जून में स्थानांतरण एवं पदस्थापन संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए है। इस दिशा-निर्देश के तहत सभी विभागों द्वारा जून में सामान्यतया स्थानांतरण एवं पदस्थापन किया जाता है। विभाग ने अपने पत्र में इस संबंध में बिहार के मुख्य सचिव द्वारा एक दिन पूर्व दिए गए निर्देशों के हवाले से स्थानांतरण एवं पदस्...