नई दिल्ली, मई 27 -- भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जून से सितंबर तक के लिए अपने दीर्घकालिक मॉनसून पूर्वानुमान में संशोधन किया है। अब अनुमान लगाया गया है कि इस अवधि के दौरान देश में औसत से 106 प्रतिशत बारिश हो सकती है, जिसमें प्लस-माइनस 4 प्रतिशत का उतार-चढ़ाव संभव है। यह पूर्वानुमान पहले के 105 प्रतिशत के अनुमान से एक प्रतिशत अधिक है। आईएमडी के इस संशोधित अनुमान के अनुसार, इस वर्ष मॉनसून "सामान्य से अधिक" की श्रेणी में रहेगा। यह श्रेणी तब लागू होती है जब बारिश दीर्घकालिक औसत से 104 प्रतिशत से अधिक होती है। सीधे शब्दों में कहें तो इस बार मॉनसून के दौरान पहले के पूर्वानुमान से ज्यादा बारिश होने की संभावना है।जून की शुरुआत होगी तेज मॉनसून से मौसम विभाग के अनुसार, जून माह की शुरुआत एक मजबूत मॉनसून सर्ज के साथ होने जा रही है। इस दौरान देश ...