पलामू, जुलाई 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले में जून-2025 में औसत से दोगुनी बारिश हुई है। मौसम विभाग के डालटनगंज केंद्र ने जून महीने में 252.9 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड किया है। यह जून महीने के सामान्य वर्षापात 121.6 मिलीमीटर से करीब 108 % अधिक है। जून महीने में धीरे-धीरे हुई सामान्य से दोगुनी बारिश के कारण आहर-पोखर भर गए हैं। नदियां भी उफना रही है। साथ ही मौसम खुलने के साथ किसान खरीफ फसलों की बुआई में जुट जा रहे हैं। पलामू जिले में इस वर्ष टाड़ जमीन पर भी 100% फसल की बुआई हो जाने की उम्मीद है। पलामू जिले के मौसम विभाग के अनुसार औसत वर्षापात 121.6 मिलीमीटर है। 30 जून तक 252.9 मिलीमीटर बारिश हो चुका है जो औसत से करीब 108% अधिक है। जिला कृषि विभाग के अनुसार और चियांकी स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के अनुसार पलामू जिला का औसत वर्षापात 1...