पलामू, जून 29 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। मानसून शुरू होते ही पलामू में लगातार बारिश ने जून महीने में पिछले कई वर्षों के मुकाबले अधिक बारिश हुई है। इसके कारण किसान धान की बिचड़ा करने में लगे हुए हैं। मक्का, अरहर, तिल आदि अगाती खरीफ की फसल की बुआई तेजी से करने में जुटे हैं। पलामू जिला में शनिवार तक 250 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि जून की औसत वर्षापात 152.4 मिलीमीटर है। औसत वर्षापात से करीब 100 मिलीमीटर अधिक बारिश होने से पलामू के किसानों में खुशी है। पलामू जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि इस वर्ष अभी तक अच्छी बारिश हुई है। जून में औसत बारिश 152.4 मिलीमीटर है लेकिन शनिवार तक 250 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुका है। इस वर्ष अच्छी पैदावार होने की संभावना बढ़ गई है। मानसून की लागतार बारिश से जिले के नदी, तालाब, आहर और बांध भर गया ...