चतरा, जून 4 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। जून में ही 3 माह का खाद्यान्न का उठाव करने का निर्देश राशन कार्डधारियों को दिया गया है। प्रखंड के राशनकार्ड धारियों को जानकारी देते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत गोप ने कहा कि सरकार द्वारा माह जून और जुलाई 2 महीने का खाद्यान्न एक बार अंगूठे का निशान लगा कर डीलर वितरण करें। आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा है कि राशनकार्ड धारी जागरुक हो कर जून और जुलाई 2 महीने का खाद्यान्न एवं अन्य समाग्रियों का उठाव एक बार में कर लें। उन्होंने कहा कि एफसीआई गोदाम से डोर-टू-डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक के द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकान तक दो महीने का खाद्यान्न पहुंचाने का काम किया जा रहा है। कहा कि किसी भी डीलरों द्वारा कम अनाज देने की बात आती है तो आप हमारे मोबाइल नम्बर 9142598984 पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं।

हिंदी...