हाजीपुर, मई 24 -- राजापाकर। संवाद सूत्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले राशन कार्डधारियों को राहत देते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। आगामी मानसून के दौरान संभावित आपदा की आशंका को देखते हुए जून 2025 में ही जून,जुलाई और अगस्त, तीन महीनों का राशन एक साथ वितरित किया जाएगा। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निहारिका कुमारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के निर्देशानुसार यह फैसला लिया गया है कि सभी लाभुकों को जून महीने में ही तीन महीनों का खाद्यान्न चावल और गेहूं प्रदान किया जाएगा, ताकि बारिश और बाढ़ के समय में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार द्वारा 21 मई 2025 को जारी पत्र के अनुसार, सभी जिलों को निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...