पलामू, जून 4 -- मेदिनीनगर, अरुण कुमार शर्मा। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के डालटनगंज अंचल के लातेहार डिविजन अंतर्गत लातेहार शहर में जून में ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) शुरू कर दिया जाएगा। इससे पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप पर बोझ कम हो जाएगा। हालांकि छतरपुर में टीआरडब्लू शुरू होने में अभी वक्त लगेगा। लातेहार ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप की शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के डाल्टनगंज अंचल के अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार सिन्हा ने हिन्दुस्तान को बताया कि डाल्टनगंज अंचल के अंतर्गत लातेहार डिविजन में ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप बनकर तैयार है केवल कुछ मशीन को इंस्टॉल करना है जो एक सप्ताह में पूरा कर लिए जाएगा। इसके बाद लातेहार डिविजन के अंतर्गत...