नई दिल्ली, मई 15 -- Surya-Guru Yuti: ग्रहों के राजा सूर्य व देवगुरु बृहस्पति की युति जून में सालों बाद मिथुन राशि में बनने जा रही है। ज्योतिष गणना के अनुसार, सूर्य 15 जून 2025 को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और 15 जुलाई 2025 तक इसी राशि में रहेंगे। जबकि देवगुरु बृहस्पति ने 14 मई 2025 को मिथुन राशि में प्रवेश कर लिया है और करीब आने वाले पांच महीने इसी राशि में गोचर करेंगे। इस तरह से जून में करीब एक माह के लिए मिथुन राशि में सूर्य व गुरु की युति बनेगी। सूर्य-गुरु की युति का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशि वालों को वित्त, करियर, व्यवसाय में अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। जानें इन राशियों के बारे में- यह भी पढ़ें- केतु का सिंह गोचर, 18 मई से इन 4 राशियों का आएगा अच्छा समय 1. वृषभ राशि- वृषभ राशि वालों के लिए सूर्य व गुरु की युति...