लखनऊ, अगस्त 29 -- एक करोड़ 30 लाख रुपये खर्च करके पावर कॉरपोरेशन और बिजली कंपनियों द्वारा ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन की सदस्यता लिए जाने के मामले में एक और खुलासा हुआ है। जून में ही निजी संस्था की सदस्यता ली गई थी और उसी महीने एक अभियंता और एक निदेशक विदेश भी घूम आए। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि डिस्कॉम एसोसिएशन ने सदस्यता लेने के बाद विदे में स्टडी टूर का प्रस्ताव सभी कंपनियों को भेजा था। सरकारी पैसे से सदस्यता ली गई और फिर दो लोग मनीला फिलीपीन्स घूम भी आए। जो दो अधिकारी विदेश गए थे उनमें पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक (वाणिज्य) संजय जैन और पावर कॉरपोरेशन में मुख्य अभियंता राजेंद्र प्रताप सिंह शामिल थे। अवधेश ने कहा कि आरपी सिंह तो सिविल के अभियंता हैं, ऐसे में तो उन्हें नामित किए जाने पर औ...