बिहारशरीफ, जून 3 -- जून में विवाह के लिए केवल 6 शुभ मुहुर्त शेष, फिर लगेगा गुरु अस्त और चातुर्मास का विराम 11 जून से देवगुरु वृहस्पति होंगे अस्त 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी से 5 महीने नहीं होंगे मांगलिक कार्य नवंबर में फिर शुरू होगा शहनाई का दौर पावापुरी, निज संवाददाता। शादी-विवाह की योजना बना रहे लोगों के लिए महत्वपूर्ण खबर है कि जून माह में विवाह के लिए केवल 6 ही शुभ मुहुर्त बचे हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि यानी 3 जून से 8 जून तक ही शहनाई गूंजेगी। इसके बाद देवगुरु वृहस्पति के अस्त होने और चातुर्मास की शुरुआत के साथ ही अगले पांच महीनों तक मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा। पंडित सूर्यमणि पांडेय ने बताया कि 11 जून को देवगुरु बृहस्पति अस्त हो जाएंगे, जिसके कारण विवाह संस्कार वर्जित हो जाएंगे। इसके बाद, 6 जुलाई...