देवघर, मई 27 -- देवघर,प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागर में सोमवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी देवघर ग्रामीण शशांक शेखर द्वारा ग्रामीण पीडीएस डीलरों के साथ बैठक की गई। जिसमें डीलरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी डीलरों से कहा जून के प्रथम सप्तह में जून महीने का राशन वितरण होगा एवं द्वितीय सप्ताह में जुलाई महीने का राशन वितरण होगा तथा 16 तारीख से लेकर के माह केअंत तक अगस्त महीने के राशन का वितरण होगा। उन्होंने कहा कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवघर नरेश रजक के निर्देशानुसार यह समीक्षा बैठक की गई। जिसमें बताया गया कि किसी भी लाभुक को राशन वितरण में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक कार्डधारी को समय पर राशन उपलब्ध कराना डीलरों की जिम्मेदारी है और किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रव...