नई दिल्ली, जुलाई 16 -- फ्रांस की कंपनी सिट्रोन के लिए पिछला महीना यानी जून काफी बेहतर रहा। दरअसल, कंपनी पिछले कई महीनों के बाद कंपनी की सेल्स में ग्रोथ देखने को मिली है। इतना ही नहीं, ये 500 यूनिट को पार करने में कायमाब रही। कंपनी के लिए उसकी एंट्री लेवल C3 के साथ बेसाल्ट कूप SUV ने बेहतर सेल्स दर्ज की। हालांकि, C5 एयरक्रॉस का खाता तक नहीं खुला। मई में इस कार की 2 यूनिट बिकी थीं, लेकिन जून में इसे एक भी ग्राहक नहीं मिला। जबकि अप्रैल में इसकी 54 यूनिट बिकी थीं। कंपनी ने सिट्रोन C5 एयरक्रॉस का एंट्री लेवल Feel वैरिएंट बंद कर दिया है। ये इस कार का सबसे सस्ता वैरिएंट था। कंपनी ने इस वैरिएंट को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया है। Feel वैरिएंट बंद होने के बाद अब इस कार को खरीदना महंगा हो गया है। अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3 लाख रुपए ज्याद...