धनबाद, मई 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता दक्षिण मध्य रेलवे में सिकंदराबाद मंडल के बेल्लमपल्ली स्टेशन में नन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर धनबाद और गोमो होकर चर्लपल्ली जाने वाली पांच ट्रेनें जून महीने में अलग-अलग दिन रद्द रहेंगी। 03253 पटना-चर्लपल्ली स्पेशल 16 और 18 जून को नहीं चलेगी। इसी तरह 07255 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल 18 जून को, 07256 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल 20 जून को, 07005 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल 16 मई को ओर 07006 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल 19 जून को रद्द रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...