आगरा, जून 9 -- आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (औटा) ने ग्रीष्मावकाश में परीक्षा के विरेाध का ऐलान कर दिया है। औटा ने यह फैसला विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षकों की ओर से किए जा रहे विरोध के चलते लिया है। इसके साथ ही औटा ने साफ कर दिया है कि यदि विवि ग्रीष्मावकाश के दौरान परीक्षा लगाता है, तो कॉलेज की शिक्षक संघ इकाई परीक्षा में सहयोग ना करे। ऐसा अध्यक्ष और महामंत्री को सुनिश्चित करना होगा। औटा महामंत्री डॉ. संजय मिश्रा की ओर से परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश को पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा गया है कि समर्थ पोर्टल पर सभी शिक्षकों को अपनी जानकारी 15 जून तक अपलोड करना है, जिसके कारण शिक्षक ग्रीष्मावकाश में भी कार्य कर रहे हैं। 15 जून के बाद ही शिक्षक ग्रीष्मावकाश ले सकेंगे। इसी बीच विश्वविद्यालय प्रशासन कृ...