अमरोहा, मई 6 -- गजरौला में नेशनल हाईवे पर बन रहे अंडरपास का निर्माण कार्य जून माह तक पूरा होगा। इसके बाद वाहन चालकों को जाम से मुक्ति मिलेगी। दरअसल नेशनल हाईवे पर सिक्सलेन का निर्माण कार्य चल रहा है। कार्य पूरा होने पर लोगों का सफर आसान हो सकेगा। क्षेत्र में एनएचएआई दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर सिक्सलेन का निर्माण कार्य करा रहा है। दिल्ली से लखनऊ तक सिक्सलेन का कार्य पूरा हो गया है। गजरौला से बृजघाट तक अधूरा पड़ा काम अभी चल रहा है। हाईवे पर औद्योगिक क्षेत्र में आवाजाही के लिए अंडरपास बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य के चलते हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं। दिन में कई बार जाम की स्थिति बनी रहती है। अब बताया जा रहा है कि निर्माणधीन अंडरपास का कार्य जून माह...