अमरोहा, मई 26 -- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक बड़ा सहारा बनी हुई है। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। जो तीन किस्तों में उनके बैंक खातों में भेजी जाती है। अब 20वीं किस्त जल्द ही किसानों के खातों में आने वाली है। किसान इस राशि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कृषि अफसरों का कहना है कि जून के पहले सप्ताह में किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी हो सकती है। हाल ही में 24 फरवरी 2025 को 19वीं किस्त जारी की गई थी। जिले में दो लाख 38 हजार किसान सम्मान निधि के दायरे में आते हैं। ई केवाईसी कराने वाले किसानों को ही योजना का लाभ मिलेगा। बता दें कि पीएम किसान योजना 2019 में शुरू की गई थी। जिसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद देना है। इस योजना के तहत हर चार महीने...