नई दिल्ली, मई 29 -- Guru ast in june 2025 : आपको बता दें कि गुरु जो भी 14 मई को गोचर करके गुरु मिथुन राशि में गए हैं, वहीं अब वे जून में अस्त हो रहे हैं। इस साल गुरु अतिचारी चाल चलेंगे। साल 2025 में पहले मिथुन और अब 19 अक्तूबर को कर्क राशि में गोचर करेंगे। अक्टूबर 2025 में गुरु कर्क राशि में रहते हुए अपनी उच्च अवस्था में होंगे। राशियों के अलावा गुरु का अस्त होना शुभ नहीं माना जाता है। जब गुरु अस्त होते हैं, तो शुभ कार्य, जैसे विवाह , गृह प्रवेश, मुंडन, कर्ण छेदन आदि नहीं किए जाते हैं। गुरु ग्रह सूर्य के करीब आ जाते हैं और अपनी शक्ति खो देते हैं। ज्योतिष के अनुसार इसे गुरु का अस्त होना कहा जाता है। वैसे तो गुरु के अस्त होने से सभी 12 राशियों पर प्रभाव हो रहा है, लेकिन हम यहां आपको सिर्फ ऐसी राशियों के बारे में बता रहे हैं, जो इस दौरान गुरु...