गुमला, मई 17 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को जून,जुलाई और अगस्त माह के खाद्यान्न का अग्रिम उठाव,परिवहन और वितरण एकमुश्त किए जाने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ यादव बैठा और सीओ दिनेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से की।बैठक में बीडीओ यादव बैठा ने बताया कि लाभार्थियों को जून माह में तीन महीनों का राशन एक साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की जरूरत है, ताकि कोई भी लाभुक वंचित न रह जाए। उन्होंने जन वितरण प्रणाली की सतर्कता समिति को निर्देश दिया कि वितरण में पारदर्शिता बनी रहे और कालाबाजारी पर विशेष निगरानी रखी जाए।सीओ गुप्ता ने कहा कि जिन लाभार्थियों का ई-केवाईसी अब तक नहीं हुआ है। उनका राशन कार्ड रद्द किया जा सकता है। उन्होंने पीएम किसान योजना से जुड़े लाभुकों से भी अपील की,क...