नई दिल्ली, अगस्त 20 -- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से जून में शुद्ध रूप से रिकॉर्ड 21.89 लाख सदस्य जुड़े हैं। इस दौरान सालाना आधार पर 13.46 प्रतिशत और मासिक आधार पर 9.14 प्रतिशत अधिक कर्मचारी ईपीएफओ के सदस्य बने हैं। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का कहना है कि अप्रैल 2018 के बाद से नियमित रूप से ईपीएफओ द्वारा उन कर्मचारियों का हर महीने आंकड़ा जारी किया जाता है जो एक महीने की अवधि में नियमित वेतन पर रखे गए हैं। ऐसे में एक महीने की अवधि ईपीएफओ के सदस्यों को संख्या अप्रैल 2018 के बाद जून में सबसे अधिक रही है। मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि अधिक संख्या में सदस्यों के जुड़ने के पीछे रोजगार अवसर बढ़ने और ईपीएफओ द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की अहम भूमिका रही है। आंकड़ों से पता चलता है कि जून में 10.62 लाख नए सदस्य ...