नई दिल्ली, मई 14 -- Android 16 का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। एंड्रॉयड 16 का स्टेबल वर्जन जल्द ही रिलीज होने वाला है, और जल्द ही से हमारा मतलब है कि अगले महीने जून की शुरुआत में। एंड्रॉयड शो के बाद, खुद गूगल ने कंफर्म कर दिया है कि उसका नेक्स्ट जनरेशन का एंड्रॉयड ओएस का रिलीज जून में शुरू होने वाला है। यह एक बड़ी बात है, क्योंकि स्टेबल एंड्रॉयड ओएस वर्जन आमतौर पर अक्टूबर में लॉन्च किए जाते हैं, वो भी खासतौर से नए पिक्सेल स्मार्टफोन की घोषणा के बाद, यह चलन सालों से कायम है। लेकिन एंड्रॉयड 16 के स्टेबल रिलीज के कुछ ही हफ्ते दूर होने के साथ, यह उम्मीद की जा सकती है कि सॉफ्टवेयर का बीटा रन बहुत जल्द खत्म हो जाएगा। अब यूजर यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि किन स्मार्टफोन्स में सबसे पहले अपडेट मिलेगा। अगर सब कुछ सही रहा, तो आपको अगली ...