लोहरदगा, जून 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में मानसून की बारिश लगातार जारी है। सिर्फ जून माह में सामान्य वर्षापात 137.3 मिमी के स्थान पर 534.9 मिमी बारिश हो चुकी है, जो 389.67 प्रतिशत है। जून माह में यह रिकॉर्ड बारिश है। बारिश को देखते हुए इस वर्ष बेहतर खरीफ फसल की उम्मीद जताई जा रही है। मानसूनी बारिश से जिले के नदी, ताल-तलैया, तालाब,डोभा और डैम लबालब, आहर पोखर भर चुके हैं, वहीं भू-गर्भीय जल स्तर में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। जिले में आद्रा नक्षत्र शुरू होते ही जिले के किसान खरीफ की खेती की तैयारी में जुट गए हैं। मक्का, अरहर की बुवाई के साथ-साथ धान के बिचड़े की बुआई भी की जा रही है। कृषि विशेषज्ञों की माने तो लगातार बारिश ने जल स्तर बढ़ाने के साथ-साथ खेती के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया है। जिसका लाभ कृषि कार्य में लगे किसानों को प्रा...