गुड़गांव, नवम्बर 25 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। अगले साल जून माह तक हीरो होंडा चौक से लेकर उमंग भारद्वाज चौक तक रोड को चौड़ा करने के बीच आ रही अड़चनों को दूर कर दिया जाएगा। यह रिपोर्ट भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना अधिकारी योगेश तिलक ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) को सौंपी है। रिपोर्ट में कहा है कि इस रोड को चौड़ा करने के बीच में सेक्टर-10 का बिजली घर आ रहा है। गत 15 अक्टूबर से इस बिजली घर के स्थानांतरण का काम शुरू किया है। अगले साल जून माह तक इस बिजली घर को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इस रोड पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के 11केवी क्षमता के 15 फीडर हैं। इन्हें स्थानांतरित किया जा रहा है। इसके अलावा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (एचवीपीएन) की 2.3 किमी लंबी हाईटेंशन केबल है। इ...