कन्नौज, मई 4 -- तिर्वा, संवाददाता। स्टाफ नर्स की कमी से जूझ रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज में अब सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। जून माह में मेडिकल कॉलेज को 60 स्टाफ नर्स मिलेंगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन नर्सों की तैनाती के बाद मेडिकल कॉलेज में आईसीयू, एनआईसीयू, बाल रोग विभाग व इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलने लगेगी। राजकीय मेडिकल कॉलेज इन दिनों स्टाफ नर्सों की कमी से जूझ रहा है। वर्ष 2009 से 2012 के दौरान मेडिकल कॉलेज में करीब 320 स्टाफ नर्सों की स्थाई तैनाती थी। पर उस समय मेडिकल कॉलेज के विभिन्न वार्डों में काम नहीं था। जिस वजह से यहां तैनात स्टाफ नर्सों को प्रदेश के नए खुलने वाले विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में स्थान्तारित कर दिया गया। जिस वजह से मौजूदा समय में मेडिकल कॉलेज में सिर्फ एक सैकड़ा स्टाफ नर्स की तैनात है। कुछ कमी ...