कोडरमा, जून 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। पांच जून को मनाए जानेवाले विश्व पर्यावरण दिवस पर जिलेभर में व्यापक पौधरोपण अभियान चलाने को लेकर डीसी की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में सभी विभागों के कार्यालय प्रधान ने भाग लिया। उपायुक्त ने कहा कि इस माह को "पौधारोपण अभियान " के रूप में मनाया जाएगा। सभी सरकारी कार्यालयों में पौधरोपण किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिले के सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में विद्यार्थियों और शिक्षकों की सहभागिता से पौधे लगवाएं। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में कम से कम दो पौधे लगाने के निर्देश दिया। सिविल सोसायटी संगठनों को भी इस अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया गया है। सभी संगठनों से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने संस्थानों में पौ...