अयोध्या, मई 30 -- बीकापुर,संवाददाता। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत माह जून का निःशुल्क खाद्यान्न आगामी 30 मई से 10 जून 2025 तक वितरित किया जाएगा। इस दौरान अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में गेहूं और चावल उपलब्ध कराया जाएगा। अन्त्योदय कार्ड धारकों को प्रति राशन कार्ड 14 किलो ग्राम गेहूं और 21 किलो ग्राम चावल कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न मिलेगा। वहीं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 2 किलोग्राम गेहूं और 3 किलोग्राम चावल कुल 5 किलोग्राम खाद्यान्न निःशुल्क मिलेगा। यह वितरण ई-वेइंग से लिंक्ड ई-पॉस मशीनों के माध्यम से किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि वितरण की अंतिम तिथि 10 जून 2025 है। जिन उपभोक्ताओं का आधार प्रमाणीकरण संभव नहीं हो सकेगा,उन्हें अंतिम दिन मोबाइल ओट...