लखीसराय, जून 4 -- कजरा, एक संवाददाता। फूल गोभी की कुछ किस्मों की खेती जून के महीने में कर किसान अच्छी आय हासिल कर सकते हैं। जल्दी तैयार होने वाली यह किस्म जब बाजार में आती है तब किसानों को सही दाम मिल जाता है। किसान सलाहकार अनिल कुमार सिंह ने बताया कि फूल गोभी एक महत्वपूर्ण फसल है।अपने देश में सब्जियों के रूप में इसका व्यापक तौर पर इस्तेमाल होता है।आम तौर पर फूल गोभी की सब्जी हमें विशेष कर ठंड के मौसम में मिलती है, लेकिन अब इसके उन्नत किस्में आ गई हैं, जिनकी खेती किसान भाई दूसरे सीजन में भी करते हैं।ठंड के मौसम में जब शुरुआती दौर में फूल गोभी की सब्जी आती है तो इसकी कीमत सामान्य तौर पर ज्यादा होती है। लेकिन जैसे-जैसे आवक बढ़ती है वैसे-वैसे दाम कम हो जाते हैं।ऐसे में किसानों को बस कुछ दिन तक ही लाभ मिल पाता है। कई बार तो फूल गोभी की कीमत इ...