गोपालगंज, अप्रैल 12 -- निर्धारित समय के बाद टैक्स जमा करने पर देना होगा डेढ़ प्रतिशत ब्याज होल्डिंग टैक्स के साथ कचरा संग्रह कर भी लगेगा,नहीं देने वालों का होगा सर्वे उचकागांव,एक संवाददाता। मीरगंज नगर परिषद प्रशासन होल्डिंग टैक्स भुगतान पर पांच प्रतिशत की छूट देगा। छूट एक अप्रैल से 30 जून रहेगी। अगर आपके घर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम है तो टैक्स में पांच प्रतिशत की छूट अलग से मिलेगी। टैक्स दारोगा जयप्रकाश यादव ने बताया कि निर्धारित समय के बाद होल्डिंग टैक्स जमा करने पर गृहस्वामियों को डेढ़ प्रतिशत प्रति माह टैक्स पर ब्याज देना होगा। उन्होंने बताया कि होल्डिंग टैक्स के साथ कचरा संग्रह शुल्क भी लगेगा। जो लोग अबतक नगर परिषद को वार्षिक कचरा शुल्क नहीं दे रहे हैं,उनका सर्वे किया जाएगा। आवासीय क्षेत्र के लोगों को प्रति माह 25 रुपए कचरा शु...