सासाराम, मई 30 -- सासाराम के बिक्रमगंज में पीएम मोदी की जनसभा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री आज यहां पहुंचे हैं। इस अवसर पर मैं उनका स्वागत करता हूं प्रधानमंत्री आज कई परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे जिसमें सड़क, बिजली, रेल, पुलों का निर्माण जैसे जनहित के कार्य शामिल हैं। इनकी कुल लागत 48500 करोड़ होगी। इन योजनाओं का निर्माण से बिहार को काफी फायदा होगा। इसके लिए प्रधानमंत्री महोदय का बहुत-बहुत अभिनंदन और धन्यवाद। उन्होंने कहा कि जून 2025 तक हर घर नल जल, और हर घर शौचालय का काम पूरा हो जाएगा। नीतीश कुमार ने कहा कि जब हम लोगों की सरकार बनी तो जनता दल यू और बीजेपी ने मिलकर 2005 में सरकार बनाई उसके पहले की सरकारों ने कोई काम नहीं किया महिलाओं के लिए तो कुछ नहीं किया लेकिन जब हम लोग आए तो मह...