नई दिल्ली, मई 13 -- Jaiprakash Associates Share: जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रह सकते हैं। फिलहाल बीएसई पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसकी ट्रेडिंग बंद है। कंपनी के शेयर में अंतिम बार 12 मई को कारोबार हुआ था। इस दिन इसमें 5% की गिरावट थी और यह 3.06 रुपये पर आ गया था। दिवालियेपन के रास्ते से जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने की होड़ अपने फाइल फेज में पहुंच गई है, जिसके लिए अंतिम बोलियां जून की शुरुआत में आनी हैं। कर्ज में डूबी इस कंपनी के लिए 9 जून तक अंतिम बोलियां आमंत्रित की हैं।क्या है डिटेल सीएनबीसी-टीवी18 ने सोर्स के हवाले से बताया है कि कंपनी 9 जून तक अंतिम बोलियां आमंत्रित की हैं। दिवाला एवं दिवालियापन संहिता (आईबीसी) के तहत जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) का अधिग्रहण करने के लिए कुल 26 दावेदारों ने रुचि पत्र ...