जौनपुर, अप्रैल 18 -- जौनपुर, संवाददाता। जौनपुर में आधुनिक स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों के अभ्यास के लायक निर्माण हो रहा है। इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर का तरणताल, सिंथेटिक रनिंग ट्रैक और मल्टीपर्पज़ हाल का पुनर्विकास कराया जा रहा हैजो जून तक पूरा होगा। कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि 2,451.25 लाख की लागत से इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम का पुनर्विकास हो रहा है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में मेडल लाने के लिए यहां से खिलाड़ी तैयार होंगे। स्टेडियम में लगभग 589.83 लाख की लागत से दो स्विमिंग पूल का निर्माण हो रहा है। इसमें लर्नर स्विमिंग पूल 21 गुणे 12 मीटर का है। दूसरा मुख्य स्विमिंग पूल 50 गुणे 21 मीटर का होगा। इसके साथ ही महिल...