जमशेदपुर, अप्रैल 17 -- जमशेदपुर। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। उपायुक्त के आदेश पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आहूत बैठक में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान शहरी एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा की गई। डीडीसी के द्वारा बागबेड़ा वृहद जलापूर्ति योजना को जून माह तक पूरा करते हुए पेयजलापूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया गया। बोड़ाम-पटमदा वृहद जलापूर्ति योजना में पाइप लाइन बिछाने के कार्य को गति देते हुए एक माह में काम पूर्ण कर शुरू करने का निर्देश दिया गया। वहीं गुड़ाबांदा वृहद जलापूर्ति योजना में एक स्थानीय व्यक्ति के द्वारा डाली जा रही अड़चन पर डीडीसी ने अप्रसन्नता जाहिर करत...