बाराबंकी, मई 20 -- . बाराबंकी। रंग बिरंगे और लाजवाब स्वाद का बादशाह कहा जाने वाला याकुति और हुस्नआरा आम के शौकीनों को बाजार में आने के लिए अभी जून माह तक इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि मार्केट में आने से पूर्व ही इसकी डिमांड बढ़ गई है। अमेरिका और दुबई से भी याकुति और हुस्नआरा प्रजाति के आम की डिमांड की गई है। इस बार आम की पैदावार भी बेहतर होने की उम्मीद बागवानों को है। बाग में आम से लदे पेड़ों की डालियां झुक गई हैं। जिसे देख इस बार बागवानों के चेहरे खिले हुए हैं। इस बार जिले में आम की अच्छी फसल की उम्मीद है। बागों में पेड़ों पर आम लदा हुआ है। आंधी पानी की मार न पड़ी तो बागवानों को इस बार मुनाफे की उम्मीद है। आम की मांग विदेशों से शुरू हो गई है। जिले के मसौली, भयारा, बड़ागांव, रामपुर की बागों में याकुति और हुस्नआरा प्रजाति के आम की कई बागीचे हैं। म...