नई दिल्ली, मई 25 -- परिवार या फिर दोस्तों के साथ घूमने का अलग ही मजा होता है। लेकिन अगर घूमने के लिए सही समय का चुनाव न किया जाए तो ट्रिप पर मजा नहीं आता। अगर आप जून-जुलाई के महीने में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जो इन महीनों में जाने के लिए बेस्ट हैं और इन महीनों के दौरान यहां का मौसम सुहावना होता है। देखिए, जून-जुलाई में घूमने की 5 बेहतरीन जगह। 1) फूलों की घाटी, उत्तराखंड जून आखिरी और जुलाई के महीने में फूलों की घाटी का तापमान कम होता है और इस सुहावने मौसम में हरी-भरी हरियाली के साथ जंगली गुलाब और गेरेनियम जैसे विदेशी फूलों को देखने का अलग मजा है। दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ घूमने के लिए ये जगह बेहतरीन है।2) डलहौजी, हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश का डलहौजी एक शांत हिल स्टेशन है। वैसे तो ...