गिरडीह, जुलाई 4 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ प्रखण्ड अंतर्गत चिरकी पंचायत के पत्थलघटिया स्थित बजरंगबली स्वयं सहायता समूह के कार्डधारियों को दो माह का अनाज नहीं मिला है। जून-जुलाई माह का राशन नहीं मिलने से आक्रोशित कार्डधारियों ने गुरुवार को बवाल मचाया। सैकड़ों कार्डधारियों ने राशन आपूर्ति दुकान में डटे रहे। बात नहीं बनने पर मामले की शिकायत वरीय अधिकारियों से करने का निर्णय लिया गया है। बताया जाता है कि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा कार्डधारियों के बीच जून-जुलाई माह का राशन एक साथ वितरण करने का निर्णय लिया गया था पर चिरकी पंचायत के पत्थलघटिया स्थित बजरंगबली स्वयं सहायता समूह के कार्डधारियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। पत्थलघटिया के कार्डधारियों ने आरोप लगाया है कि जून तथा जुलाई माह का राशन वितरण नहीं किया जा रहा है। राशन नहीं मिलने पर कार्ड...