सीतामढ़ी, मई 25 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसआरके गोयनका कॉलेज में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। शनिवार को फुलबाल गोल कोच का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन कॉलेज के बर्सर मोहम्मद सनाउल्लाह, खेलकूद विभाग के सचिव आनंद बिहारी सिंह व कर्मचारी संघ के सचिव संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। खेल सचिव श्री सिंह ने बताया कि जून के प्रथम सप्ताह में कॉलेज स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कॉलेज के छात्र छात्राओं को पहले निबंधन कराना होगा। इस खेल में शामिल होने वाले छात्र- छात्राओं को कॉलेज का नामांकन रसीद का छायाप्रति, एक फोटो व आधारकार्ड कॉलेज के खेल विभाग में 25 से 29 मई तक जमा करा सकते है। जिन छात्रों का निबंधन होगा, वही छात्र खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। मौके पर कई खिलाड़िय...