नवादा, मई 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी 15 से 20 जून के बीच नवादा में मानसून का आगमन संभावित है। मानसून की आहट के बीच जिले में अब तक औसत से अधिक वर्षापात हुई है। यह किसानों को खुश करने वाली स्थिति है। चूंकि इस बार बंगाल की खाड़ी से चल कर दक्षिणी पश्चिमी मानसून एक जून की बजाय लगभग एक सप्ताह पूर्व ही केरल तट तक पहुंच चुकी है, जिससे यह उम्मीद जगी है कि बिहार में भी यह समय से पूर्व प्रवेश कर जाएगी। ऐसे में नवादा जिले में भी मानसून का आगमन समय से पूर्व होने का अनुमान है। हालांकि बिहार में प्रवेश के बाद इसमें आंशिक बदलाव भी संभावित है। इस वर्ष हालांकि नौतपा कम तप रहा है लेकिन बारिश की स्थिति बेहतर रहने से किसानों में आने वाले दिनों को लेकर काफी उम्मीदें बंधी हैं। आगामी दो जून तक नौपता है और इस बीच सुकूनदायक मौसम पूर्वानुमान यह है कि...