एटा, जून 12 -- जून के महीने में एटा जिले का तापमान लगातार 42 से 45 डिग्री सेल्सियस या उससे भी अधिक बना हुआ है। दिन में तेज धूप और लपट चलते रहने के बाद रात में भी अपेक्षा से अधिक तापमान बने रहने से सब्जियों की फसलें झुलस रही हैं। इसके साथ ही खेतों की मिट्टी तेजी से नमी खोने से फसलों का विकास प्रभावित हो रहा है। सर्वाधिक असर उन हरी सब्जियों की फसलों पर पड़ रहा है, जो अधिक पानी और मध्यम तापमान में पनपती हैं। जिले में इस समय परवल, लौकी, तोरी, करेला, भिंडी, पालक, धनिया, टमाटर, बैंगन और मिर्च जैसी हरी सब्जियों की खेती हो रही है। लेकिन भीषण गर्मी इन सभी फसलों को व्यापक नुकसान रही है। बेल वाली सब्जियां जैसे लौकी, तोरी, करेला, परवल के पौधे सूख रहे हैं। फूल झड़ रहे हैं और फल लगने से पहले ही मुरझा रहे हैं। जो फल लग भी रहे हैं, वे आकार में छोटे और बे...