विकासनगर, जून 5 -- जून में हो रही लगातार बारिश सेब उत्पादकों के चेहरे पर सिकन पैदा कर रही है। बारिश और ओलावृष्टि से बागवानी को नुकसान पहुंच रहा है। अप्रैल-मई माह में ओलावृष्टि, आंधी तूफान से सेब ओर फलदार फसलों को पहले ही भारी नुकसान हो चुका है। सेब की फसल के लिए मई-जून माह में एक-दो बारिश लाभदायक रहता था, लेकिन इस बार लगातार हो रही बारिश से बगीचों का तापमान गिरा दिया है। जिससे सेब पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। तहसील क्षेत्र में सेब का उत्पादन बड़े स्तर पर किया जाता है। साठ प्रतिशत लोग बागवानी पर निर्भर है। अगर मौसम ऐसा ही रहा तो आने वाले समय मे बागवानों को ओर नुकसान झेलना पड़ सकता है। लगातार हो रही बारिश से बगीचों में घास, झाड़ी इतनी उग आई है कि सेब के पौधे घास से घिर गए हैं। बगीचों में डाली गई खाद, गोबर पेंड, पौधों की जगह घास-झाड़ी को ख...