औरंगाबाद, जून 23 -- जून माह में जिले में अच्छी बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है। अब तक 1273.2 मिलीमीटर और औसत बारिश 115.7 मिलीमीटर दर्ज की गई है। इस बारिश से खेतों में धान की नर्सरी तैयार करने का काम तेज हो गया है। भूजल स्तर में सुधार से पेयजल संकट भी कम हुआ है। जिले के औरंगाबाद प्रखंड में में 143.4 मिमी, बारुण में 69.8 मिमी, दाउदनगर में 87.2 मिमी, देव में 84.2 मिमी, गोह में 115.8 मिमी, हसपुरा में 127.2 मिमी, कुटुंबा में 139.4 मिमी, मदनपुर में 171.6 मिमी, नवीनगर में 170.2 मिमी, ओबरा में 98.2 मिमी और रफीगंज में 66.1 मिमी बारिश हुई है। बीते 24 घंटों में सोमवार सुबह तक औरंगाबाद में 10.8 मिमी, बारुण में 8.0 मिमी, दाउदनगर में 0 मिमी, देव में 23.4 मिमी, गोह में 0 मिमी, हसपुरा में 7.6 मिमी, कुटुंबा में 47.6 मिमी, मदनपुर में 55.4...