बरेली, मई 12 -- भारत-पाक के बीच बिगड़े हालातों के चलते लोगों ने जम्मू, श्रीनगर, राजस्थान आदि जगह जून की छुट्टियों में घूमने का प्लान बदल दिया है। तमाम ऐसे लोगों हैं, जिन्होंने जून में घूमने का प्लान बनाया। टिकट की बुकिंग कराई। टैक्सी और होटल बुक किये। लेकिन अब कैंसिल करा दिये। बोले- हालात ऐसे हैं, जिसमें बाहर जाना खतरे से खाली नहीं है। सबसे अच्छा अपना शहर अपना घर। रेलवे टिकट की बात करें तो 207 टिकट कैंसिल कराये। 312 लोगों को जम्मू, श्रीनगर, वैष्णो देवी, राजस्थान आदि जगह जाना था। उत्तराखंड जाने वाले 156 लोगों ने टिकट और कार बुकिंग कैंसिल कराई। राजस्थान के विभिन्न पर्यटन स्थलों को घूमने जाने वाले 89 लोगों ने प्लान बदल दिया है। 182 टैक्सी बुकिंग कैंसिल देश के बिगड़े हालातों के चलते बरेली 25 मई से 30 जून तक 182 टैक्सी बुकिंग कैंसिल हुई हैं। य...