लखीमपुरखीरी, मई 29 -- लखीमपुर। राशन कार्ड धारकों को जून महीने का राशन राशन मई महीने से ही बंटना शुरू हो जाएगा। 30 जून से वितरण का निर्देश दिया गया है। 10 जून से पहले राशन कार्ड धारकों को जून महीने का राशन बांटा जाएगा। आयुक्त खाद्य एवं रसद ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। बताया जाता है कि इस बार गेहूं खरीद ज्यादा होने के कारण गोदामों को खाली करने के लिए वितरण जल्दी-जल्दी कराया जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि जून महीने का राशन कोटे की दुकानों से 30 मई से 10 जून के बीच बांटा जाएगा। उन्होंने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों को 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल निशुल्क बांटा जाएगा। इसी तरह से पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल प्रति यूनिट निशुल्क बांटा जाएगा। उन्होंने बताया कि एक जून को सर्व...