पटना, मई 28 -- शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि जून के अंत तक शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली जाएगी। शीघ्र ही दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए 7000 से अधिक विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्त अनुकंपा के आधार पर भी 6421 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी प्रारंभ होगी। वे जदयू दफ्तर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इसके पहले ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज के साथ उन्होंने आम लोगों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी बिहार आते हैं, विकास की एक नई सौगात लेकर आते हैं। मोदी-नीतीश की जोड़ी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ राज्य के विकास को गति दे रही है। केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना का लिया गया ऐतिहासिक निर्णय सामाजिक न...