नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- जूनियर मेंस हॉकी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत की टीम को जर्मनी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। लचर डिफेंस और पहले ही हाफ में तीन गोल गंवाने का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा। सात बार की चैंपियन जर्मनी ने जूनियर हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में रविवार को मेजबान भारत को 5-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब भारतीय टीम 10 दिसंबर को कांस्य पदक के मुकाबले में अर्जेंटीना से खेलेगी, जिसे स्पेन ने दूसरे सेमीफाइनल में 2-1 से हराया है। जर्मनी के लिए लुकास कोसेल (14 वां और 30 वां मिनट) ने दो, वेक्स टाइटस (15वें मिनट), जोनास वोन गरसम (40 वें मिनट) और बेन हासबाश (49वें मिनट) ने गोल दागे, जबकि भारत के लिए एकमात्र गोल अनमोल इक्का ने 51वें मिनट में किया। दो बार की चैंपियन भारतीय टीम और जर्मनी के प्रदर्शन में जमीन आस...