बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता में पटना ने शेखपुरा को हराया बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरबीघा के एसकेआर कॉलेज के मैदान में खेले गये जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पटना की टीम ने शेखपुरा को हरा दिया। शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ द्वारा प्रतियोगिता करायी थी। प्रतियोगिता में सारण, पटना, नवादा, मुंगेर, बेगूसराय, नालंदा एवं शेखपुरा की टीमों ने भाग लिया। विजय टीम को मेडल और स्मृति चिन्ह देखकर पुरस्कृत किया गया। जिला हैंडबॉल संघ के सचिव गोपाल कुमार ने बताया कि शहर के एसकेआर कॉलेज के मैदान पर जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पटना की टीम ने शेखपुरा को पराजित कर दिया। मौके पर बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव बृजकिशोर शर्मा ने पटना के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...