अंबेडकर नगर, मार्च 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बीते 23 फरवरी को हुआ उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की स्थानीय इकाई का चुनाव अवैध करार दिया गया है। उसे निरस्त कर दिया गया है। राघवेंद्र शुक्ला की ओर से कराए गए चुनाव को हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन बताया गया है। संघ से जुड़े सुतीक्ष्ण पाण्डेय ने लिखित में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिलाधिकारी को अवगत कराया था, कि चुनाव कराना हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। जांच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स अयोध्या मंडल से कराया। अभिलेखों की जांच में यह पाया गया कि उच्च न्यायालय ने दो सितंबर 2021 को ही स्थगन आदेश दे रखा है। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उच्च न्यायालय के एवं डिप्टी रजिस्ट्रार के आदेशों के क्रम में सभी अभिलेखों की जांच उपरांत यह पाय...