हरदोई, दिसम्बर 22 -- हरदोई। जूनियर हाईस्कूल संघ का जनपदीय त्रैवार्षिक अधिवेशन गांधी भवन में सफलतापूर्वक हुआ। समस्त जिला कार्यकारिणी के सभी पदों पर एकल नामांकन मिलने के कारण सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि बीएसए डॉ. अजित सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए। शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। प्रांतीय अध्यक्ष योगेश त्यागी ने कहा सभी निर्वाचित पदाधिकारी शिक्षक हित में सक्रिय भूमिका निभाएं। प्रांतीय अध्यक्ष ने धीरज अस्थाना को प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया। मंच का संचालन अंतरयामी बाजपेई और अजय दीक्षित ने किया। निर्वाचित पदाधिकारी जिलाध्यक्ष सुनीता त्यागी, महामंत्री उदय शंकर मिश्रा, कोषाध्यक्ष बृजेश...