सीतापुर, सितम्बर 12 -- सीतापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल(पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के द्वारा अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री व मानव संसाधन विकास मंत्री (शिक्षा मंत्री) को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा है। संगठन के जिलाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने ज्ञापन देते हुए बताया सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सेवायुक्त शिक्षकों को जिनकी सेवा अवधि पांच वर्ष से अधिक है। उनकी शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही उसी आदेश में तीन सितंबर 2001 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को मुक्त किये जाने की बात कही गयी है। इतना ही नहीं अन्य भाग में 23 अगस्त 2010 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को भी शिक्षक पात्रता परीक्षा से मुक्त की बात की गई है। इस मौके पर पंकज अवस्थी, आराध्य शुक्ल, अवधेश यादव, आशीष पांडेय, चंद...